DAV Solution, Class 1, Bhasha Madhuri Chapter – 10, Shaila Ki Maina शैला की मैना

पाठ – 10

शैला की मैना

शब्दार्थ (Word Meaning)

नटखट Naughty

नैनीताल – उत्तराखंड का एक शहर  

शाम – Evening  

सैर – Outing  

भैया भाई, Brother

हैरान – आश्चर्य, Astonished

मैदान –  Field  

तैरने – Swimming  

मैला – गंदा, Unclean

नैया नाव, Boat

मैना Myna

शैतानी – Satanic

चैन – शांति, Peace

पैदल – on foot

मैच – Match  

 

 

अभ्यास

1. (मौखिक) उत्तर दीजिए

. शैला कहाँ रहती है?

उत्तर – शैला नैनीताल में रहती है।

. भैया ने शैला को किस पर बैठाया?

उत्तर – भैया ने शैला को नैया पर बैठाया।

. भैया मैच खेलने कैसे गए?

उत्तर – भैया मैच खेलने पैदल गए।

. शैला किसके साथ खेलने लग गई?

उत्तर – शैला मैना साथ खेलने लग गई

 

2. ठीक शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए

. मैं मैदान खेल के रहा हूँ। (मैदान / हैरान)

. पहले मुझे तैरने ले जाओ(तैरने / नैया)

. पानी बहुत मैला है। (थैला /मैला)

. यह कैसे बोलती है? (वैसे/कैसे)

 

3. दिए गए शब्दों के वाक्य बनाइए

थैला – रमेश थैला लेकर राशन लाने गया है।    

सैर मैं प्रतिदिन सुबह उठकर सैर पर जाता हूँ।

मैदान – बच्चे मैदान में खेल रहे हैं।

मैच आज भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच है। 

सैनिक भारत के सैनिक बहुत साहसी होते हैं।

4. क्या आपको पशुपक्षी पसंद हैं? यदि हाँ, तो बताइए आप किस पशु या पक्षी को पालना चाहोगे?

उत्तर – हाँ, मुझे पशु-पक्षी पसंद हैं लेकिन मैं पक्षी को तो नहीं परंतु पशुओं में गाय को पालना पसंद करूँगा। 

 

() मात्रा के और नए शब्द

नैनीताल, तैरना, तैयार, कैमरा, पैदल, बैठना, बैलगाड़ी, मैच, शैतानी

 

You cannot copy content of this page