DAV Solution, Class 1, Bhasha Madhuri Chapter – 18, Acchi Pari अच्छी परी

पाठ – 18

अच्छी परी

शब्दार्थ (Word Meaning)

नीलू – कहानी की लड़की का नाम

बाग़ – बगीचा, उपवन, Park

अचानक – सहसा, Suddenly

फूल – पुष्प, Flower

सुंदर – अभिराम, Beautiful

परी – Angle

पंखुड़ियाँ – Petals

कुबूल – स्वीकार

वादा – वचन, Promise  

भूल – Forget

गायब – अदृश्य, Invisible  

दौड़ीदौड़ी – running around

गुड़िया – Doll  

झूला – Swing  

कार – Car

दुनिया – संसार

खेलखिलौने – Different toys

कमरा – Room  

साँस – Breath  

वापस – Back

चैन – शांति

बैसाखियाँ – Crutches

बचपन – Childhood  

पोलियो – Polio  

ध्यान – Attention

एकदम – At once

 

अभ्यास

1. एक शब्द में उत्तर लिखिए

. नीलू कहाँ खेल रही थी?

उत्तर – नीलू कहाँ बाग़ में खेल रही थी।

. क्या छूते ही सुंदर परी नीलू के सामने आई?

उत्तर – फूल को छूते ही सुंदर परी नीलू के सामने आई।

. परी के दिए फूल में कितनी पंखुड़ियाँ थी?

उत्तर – परी के दिए फूल में तीन पंखुड़ियाँ थी।

. पहली पंखुड़ी से नीलू ने क्या माँगा ?

उत्तर – पहली पंखुड़ी से नीलू ने दुनिया भर के खेल-खिलौने माँगे।

. राजू को बचपन में क्या हो गया था?

उत्तर – राजू को बचपन में पोलियो हो गया था।

 

2. नीचे दिए वाक्यों के लिए सही क्रम संख्या लिखिए

. नीलू ने फूल की तीसरी पंखुड़ी तोड़ी।

. नीलू ने फूल की पहली पंखुड़ी तोड़ी2

. एक परी नीलू के सामने आ गई1

. नीलू ने फूल की दूसरी पंखुड़ी तोड़ी। 3

 

3. दिए गए वाक्यों के लिए हाँया नहींलिखिए

. फूल को छूते ही फूल खिल गया। नहीं

. नीलू को फूल देकर परी गायब हो गई। हाँ

. कमरे में खिलौने भरने के बाद नीलू आराम से साँस ले रही थी। नहीं

. पार्क में अमित बैसाखियों के सहारे आ रहा था। नहीं

. राजू को दौड़ता देखकर नीलू को बहुत अच्छा लगाहाँ

 

4. यदि आपको जादू का फूल मिल जाए तो आप उससे क्याक्या माँगोगे? कक्षा में बताइए|

उत्तर – यदि मुझे जादू का फूल मिल जाए तो मैं यही माँगूँगा कि सभी के जीवन में खुशियाँ आए, सभी सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएँ और दुनिया में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न रहे।

 

You cannot copy content of this page