DAV Solution, Class 2, Bhasha Madhuri Chapter – 14, Roti रोटी

पाठ – 14

रोटी

शब्दार्थ (Word meaning)

स्वामी दयानंद सरस्वती – मूल शंकर इनका असली नाम है।  

वेद – Veda  

प्रचार Advertisement

रात Night

बिस्तर Bed

चैन आराम, शांति

सच्चा रास्ता सही मार्ग, True path

धर्म – Religion  

बातें Things

ढोंग – दिखावा, Hypocrisy  

पाखंड – दिखावा, Hypocrisy

वायदा वादा, Promise

मानव धर्म – Mankind, मानवता

गरीब दरिद्र, Poor

रोटी Chapatti

पंखे Hand made fan  

नाई बाल काटने वाला, Barber

धीमे आहिस्ते से

अलटापलटा इधर-उधर करके देखना

गेहूँ Wheat

गर्दन Neck

शर्म लज्जा, Shame

जातपाँत Caste-creed

कारण वजह, Reason

गुलाम दास, Slave

भारत हिंदुस्तान, India

बच्चे Children

एक समान Equal

आनंद मग्न Blissful

 

अभ्यास

1. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए

. स्वामी जी चैन से सोते(चैन / आराम )

. गरीब पंखे से हवा से करने लगा(हवा / दवा)

. वह फिर से रोटी खाने लगे। (केला / रोटी)

. यह तो गेहूँ की रोटी है। (गेहूँ / नाई)

स्वामी जी वेदों का प्रचार करते हुए घूम रहे थे। (वेदों / कपड़ों)

 

2. नीचे लिखे वाक्यों के लिए हाँया नहींलिखिए

. स्वामी जी एक दिन शहर में रुके। नहीं

. अमीर आदमी स्वामी जी के लिए रोटी लायानहीं

. स्वामी जी तेज़ी से मुस्कुराएनहीं

. लोग ध्यान से उनकी बात सुनतेहाँ

. उस आदमी की गर्दन शर्म से झुक गईहाँ

 

 

3. नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए

. स्वामी दयानन्द सरस्वती जी का धर्म क्या था?

उत्तर – स्वामी दयानन्द सरस्वती जी का धर्म, मानव धर्म था।

. लोग स्वामी जी से क्या वायदा करते?

उत्तर – लोग स्वामी जी से ढोंग और पाखंड छोड़ने का वायदा करते

. स्वामी जी के अनुसार हम गुलाम किस कारण हैं?

उत्तर – स्वामी जी के अनुसार जात-पाँत के भेद के कारण ही हम गुलाम हैं।

. भारत माँ के सब बच्चे कैसे हैं?

उत्तर – भारत माँ के सब बच्चे एक समान हैं।

. स्वामी जी की बात सुनकर लोगों को कैसा लगा?

उत्तर – स्वामी जी की बात सुनकर लोग आनद मग्न हो गए।

 

4.पाठ में आए आधे अक्षर वाले कोई दस शब्द लिखिए

जैसे स्वामी।  

उत्तर – सरस्वती, बिस्तर, सच्चा, रास्ता, ध्यान, खत्म, प्यार, चिल्लाया।  

 

5. नीचे दिए शब्दों से वाक्य बनाइए

चैन – छोटा बच्चा चैन से सोता है।

गरीब – गरीब लोग मेहनती होते हैं।

समान – कानून की नज़र में सब एक समान हैं।

मग्न – साधु ध्यान में मग्न हो जाते हैं।

धर्म – मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है।  

You cannot copy content of this page