शब्दार्थ
भुलक्कड़ – जो किसी बात को जल्दी भूल जाए
लक्कड़ – लकड़ी
बाल्टी – Bucket
बस्ता – School Bag
चक्कर – तेज़ी से घूमना
तमाशा – Show
घंटा – Bell
छप्पर – छत
उपले – गोबर से बने जलावन
मुँडेर – परछती, Copings
बाँह – Arms
धम्म – गिरने की एक आवाज़
कमीज़ – Shirt
गाँठ – Tie
टपका – गिरना
मुर्गा – Cock, Rooster
भाषा अभ्यास
भोलू भुलक्कड़
अगर मुझे सचमुच पंख मिल जाएँ तो मैं अपने आपको भाग्यशाली मानूँगा। मैं आकाश में उड़ूँगा और उड़कर ही मैं स्कूल जाऊँगा, बाज़ार जाऊँगा और खेलने जाऊँगा। इस दुनिया को ऊपर आसमान से देखना और हवाओं के साथ खेलने का मेरा सपना साकार हो जाएगा। पर मुझे ये भी पता है कि ऐसा कभी भी नहीं हो सकता, लेकिन हाँ, इसकी कल्पना मुझे रोमांचित ज़रूर कर देती है।
विशेष द्रष्टव्य – लड़कियाँ क्रियाओं के यथोचित स्त्रीलिंग रूप का ही प्रयोग करें।