शब्दार्थ
टपका – पानी की बूँदें / Water Droplets
बुढ़िया– Old lady
पोता – Grand son
ख्याल – विचार
छत – Roof
शेर – Lion
प्यारी – अच्छी
परी – Angle
वर्ष – साल
बारिश – वर्षा
गधा – खर / Ass
बूँद – Drops
बिसात – औकात
टूटी-फूटी – कमज़ोर
नींद – निद्रा
डर – भय
अँधेरा – Dark
झोंपड़ी – Hut
लाठी – डंडा
हिम्मत – साहस
घबराना – डरना
आँधी-पानी – तूफान
बलवान – उपस्थित
जंगल – Pet
दिमाग – मस्तिष्क
समाना – मिल जाना
उजाड़ – टूटी-फूटी
कुम्हार – Porter
हैरान – चकित
दोस्त – मित्र
दरवाजा – Door
आवाज़ – ध्वनि
बंधु – मित्र,सखा / Friend
खाँसी – Cough
मुश्किल – परेशानी
भीगा – Wet
रिस – Seepage
विश्वास – भरोसा
गायब – अदृश्य
पता – ठिकाना
निशान – चिह्न
मारा-मारा फिरना – भटकना
पंडित – Pundit
दिशा – ओर / Direction
स्थान – जगह
खूँटा – जिसमें जानवरों को बाँधा जाता है
आव देखा न ताव – बिना सोच-विचार के
खाई – खड्डा
बेवक्त – बिना वक्त
पोखर – तालाब
तलाश – खोज
तलैया – नीचे की जगह
करवट – Turn
तिनका – तृण
अंदाज़ा – अनुमान
डंडा – लाठी
हालत – Condition
खराब – Bad
हिला-डुला – Movement
गत – हालत
रस्सी – Rope
आँगन – घर के आगे का हिस्सा
अचंभा – आश्चर्य
पाठ में से
प्रश्न 1. उसका सबसे छोटा पोता उसके पास ही सोता था और सोते समय दादी से कहानियाँ सुनता।
प्रश्न (क) दादी के पास कौन सोता था?
क. दादी के पास उनका सबसे छोटा पोता सोता था।
प्रश्न (ख) दादी पोते को कौन-सी कहानियाँ सुनाती थी?
ख. दादी पोते को राजा-रानी और उनकी प्यारी राजकुमारी की कहानियाँ सुनाती थीं।
प्रश्न (ग) आपको कहानियाँ कौन सुनाता है?
ग. मुझे मेरे दादाजी कहानियाँ सुनाते हैं।
प्रश्न 2. “यह टपका क्या मुझसे भी ज्यादा बलवान है। जो बुढ़िया मुझसे नहीं डरती, टपके से डरती है।”
प्रश्न (क) कहानी में टपका कौन है?
क. कहानी में टपका बारिश की बूँदें हैं।
प्रश्न (ख) टपके से सबसे ज्यादा कौन डरता था ?
ख. टपके से सबसे ज़्यादा शेर डरता था।
प्रश्न 3. कुम्हार इस झोंपड़ी के पास जैसे ही आया, शेर ने करवट बदली तो कुछ तिनकों- पत्तों की आवाज़ हुई।
प्रश्न (क) कुम्हार गधे की तलाश में किसके पास आया?
क. कुम्हार गधे की तलाश में अपने मित्र रामू के पास फिर पंडितजी के पास आया।
प्रश्न (ख) कुम्हार ने तिनकों-पत्तों की आवाज़ सुनकर किसे दो डंडे जड़ दिए और क्यों?
ख. कुम्हार ने तिनकों- पत्तों की आवाज़ सुनकर शेर को दो डंडे जड़ दिए और क्योंकि उसे लगा कि वह उसका गधा है।
प्रश्न 4. शेर किस कारण चुपचाप उठकर कुम्हार के साथ चल दिया? सही () का निशान लगाइए-
उसे कुम्हार के साथ जाना अच्छा लगा। नहीं।
टपके के डर के मारे। हाँ।
शेर गाँव देखना चाहता था। नहीं।
प्रश्न 5. किसने कहा, किससे कहा?
(क) “मुझसे बचकर कोई रहा है आज तक?”
(ख) “नहीं भैया मेरे यहाँ नहीं।‘
(ग) सबसे बड़ा डर टपके का है।
क. कुम्हार ने शेर से कहा।
ख. रामू ने कुम्हार से कहा।
ग. बुढ़िया ने पोते से कहा।
प्रश्न. कहानी में जो कुछ जिस क्रम से हुआ, अनुसार घटनाओं को क्रमांक दीजिए-
(क) शेर टपके के डर से झोंपड़ी में छिप गया। 2
(ख) कुम्हार अपना गधा खोजने रामू के घर गया। 3
(ग) पोते ने दादी से कहा, “मुझे डर लग रहा है।” 1
(घ) कुम्हार पंडितजी के पास जा पहुँचा। 4
(ङ) कुम्हार ने शेर को खूब डाँटा। 6
(च) कुम्हार खाई – पोखरों में गधे की तलाश करने लगा। 5
बातचीत के लिए
प्रश्न 1. शेर को ‘टपके‘ से डर लगा। आपको किस-किस चीज़ से डर लगता है? बताइए । साथ ही पता कीजिए कि कक्षा के सभी बच्चों को सबसे ज्यादा किससे डर लगता है?
मुझे साँप और चूहों से बहुत डर लगता है। हमारी कक्षा में बच्चों को सबसे ज़्यादा डर गणित के अध्यापक से लगता है।
प्रश्न 2. बारिश आने पर हमारे आस-पास क्या बदलाव होता है?
बारिश आने पर हमारे आस-पास के वातावरण में काफी बदलाव आता है जैसे गर्मी बहुत कम हो जाती है। जलाशयों में पानी लबालब भर जाता है। चारों तरफ हरियाली फैल जाती है और पक्षियों के मधुर स्वर भी सुनाई देने लगते हैं।
प्रश्न 3. आपने आज तक जितनी भी कहानियाँ सुनी हैं उनमें से आपको जो कहानी सबसे ज़्यादा पसंद है, कक्षा में सुनाइए।
मैंने आज तक जितनी भी कहानियाँ सुनी है उसमें मुझे ये हास्य कहानी बहुत पसंद है- एक बार अकबर ने बीरबल की आर्थिक (Financial) मदद की थी। इस उपकार के बदले बीरबल अकबर को कुछ भेंट देना चाहता था। उसने अकबर से कहा, “मैं आपका एहसानमंद हूँ और आपको कुछ भेंट देना चाहता हूँ। बताइए आपको क्या चाहिए?” बीरबल की बात सुनकर अकबर मुसकराए और कहा, “मुझे कुछ नहीं चाहिए।” कुछ दिनों के बाद बीरबल ने अकबर को एक कोना दिखाते हुए पूछा, “जहाँपनाह, वहाँ क्या है?” गौर से देखते हुए अकबर ने बीरबल से कहा, “वहाँ तो कुछ नहीं है।” बीरबल ने अकबर से कहा, “जहाँपनाह, जाइए आपकी माँगी हुई चीज़ ‘कुछ नहीं’ ले लीजिए।”
अनुमान और कल्पना
प्रश्न 1. कहानी ‘टपके का डर‘ में कुम्हार, शेर जिन चीज़ों के बारे में अनुमान या अंदाज़ा लगाते हैं, उन्हें लिखिए-
प्रश्न (क) कुम्हार के अंदाजा लगाया कि-
क. कुम्हार ने अंदाज़ा लगाया कि हो न हो इस उजाड़ झोंपड़ी में ही मेरा गधा छिपा हुआ है और अपने गुस्से पर काबू न रखते हुए उसने अनजाने में शेर की पीठ पर दो-चार लाठियाँ जड़ दी।
प्रश्न (ख) शेर ने अंदाजा लगाया कि-
ख. शेर ने अंदाज़ा लगाया कि हो न हो ये टपका ही है जिसके बारे में बुढ़िया अपने पोते से कह रही थी। मुझे चुप-चाप रहना चाहिए नहीं तो ये मेरी पीठ ही तोड़ देगा।
प्रश्न 2. नीचे दी गई स्थितियों में आप जो अनुमान लगाएँगे, उन्हें बताइए –
प्रश्न (क) आप शाम को घर पहुँचते हैं और घर में अँधेरा है।
क. मैं यह अनुमान लगाऊँगा कि बिजली नहीं है।
प्रश्न (ख) आसमान में काले बादल छाए हैं और गीली मिट्टी की गंध आती है।
ख. ऐसे में मैं यह अनुमान लगाऊँगा कि कुछ देर पहले बारिश हुई है।
प्रश्न (ग) आप सुबह स्कूल जाते हैं और रास्ते में आप बच्चों को वापस घर की तरफ़ आते हुए देखते हैं।
ग. ऐसे में मैं यह अनुमान लगाऊँगा कि किसी विशेष कारण से स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
भाषा की बात
प्रश्न 1. पाठ में आए कोई चार युग्म शब्द छाँटकर लिखिए-
आँधी-पानी,
हैरान-परेशान,
छोटे-बड़े
टूटी-फूटी
अब इनका वाक्यों में प्रयोग भी कीजिए।
आँधी-पानी – कल ज़ोरों की आँधी-पानी आई थी।
हैरान-परेशान – शहर के लोग थोड़े हैरान-परेशान रहते हैं।
छोटे-बड़े – आदमी को अपने जीवन में छोटे-बड़े कह करने पड़ते हैं।
टूटी-फूटी – गाँव में कुछ टूटी-फूटी झोंपड़ियाँ भी हैं।
प्रश्न 2. नाम वाले (संज्ञा) शब्दों के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं, जैसे- मैं, हम, उस आदि। पाठ में आए इन तीन सर्वनाम शब्दों के अलावा कोई छह सर्वनाम शब्द लिखिए-
क. मुझे ।
ख. कोई ।
ग. इस ।
घ. वह ।
ङ. मेरा ।
च. कुछ ।
जीवन मूल्य
कुम्हार अपना गधा खो जाने के कारण परेशान था। पंडितजी बारिश के कारण घर में कई जगह से पानी रिसने की वजह से परेशान थे।
प्रश्न .क्या पंडितजी और कुम्हार का मुश्किल परिस्थितियाँ आने पर परेशान होना सही है या गलत?
पंडितजी और कुम्हार का मुश्किल परिस्थितियों में परेशान होना स्वाभाविक है परंतु उन्हें हताश या ज़्यादा परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि समस्या का समाधान ढूँढ़ना चाहिए।
प्रश्न .हमें मुश्किल परिस्थितियों का सामना धैर्य से करना चाहिए, क्यों?
हमें मुश्किल परिस्थितियों का सामना धैर्य से करना चाहिए क्योंकि हमारा मस्तिष्क उसी समय अच्छे से काम करता है जब मस्तिष्क शांत होता है।
कुछ करने के लिए
कुम्हार के घर के आगे गधे की जगह शेर बँधा था।‘ इस वाक्य पर कहानी खत्म हो जाती है। आप अपनी कल्पना के अनुसार कहानी को आगे बढ़ाइए और अपनी कहानी को कोई शीर्षक भी दीजिए।
छात्र शिक्षक के दिशानिर्देश में करें।
2. बारिश का पानी मछलियों को बहुत अच्छा लगता है। तो आाया। मललियाँ बनाएँ
छात्र शिक्षक के दिशानिर्देश में करें।
भाषा अभ्यास
पाठ – 8
टपके का डर
1.
क. –
ख. दादी उसे खूब कहानी सुनाती थीं।
ग. दादी ने पोते की हिम्मत बँधाई।
घ. पंडित जी ने ऐसा ही कुछ इशारा किया था।
2. केवल पढ़ने और समझने के लिए-
3. विराम चिह्नों को समझने के लिए-
4.
क. तुम कहाँ जा रहे हो?
ख. मुझे पसीना आ रहा है।
ग. ताई जी बोली, “आलू तो एकदम मीठे हैं।”
घ. हाय! अब क्या होगा?
5.
क. अँधेरा
ख. राजा
ग. दोस्त
घ. मुश्किल
6.
क. अँधेरा – तम, अंधकार
ख. आकाश – अंबर, गगन
ग. वर्षा – बरसात, बारिश
घ. फूल – पुष्प, सुमन
7.
क. आस्तिक
ख. बहुमूल्य
ग. अकथनीय
घ. साप्ताहिक
ङ. निर्भय
8.
क. जानवर – शेर, हाथी
ख. पुरुष – सुभाष चंद्र बोस, बिरसा मुंडा
ग. महिला – नंदिनी सत्पथी, लक्ष्मी बाई
घ. सब्ज़ी – फूलगोभी, बैंगन
9.
क. शेर – खतरनाक, खूँखार
ख. झोंपड़ी – उजड़ी, छोटी
ग. जंगल – घना, बड़ा
घ. कुम्हार – मेहनती, ईमानदार
ङ. पुत्र – आज्ञाकारी, अच्छा
10.
मकान, बटन, बहना, पढ़ना, पलंग, पतंग
नमक, सड़क, सबक, पालक, पालकी, खिड़की
11. दृश्य आधारित अनुच्छेद लेखन
यह किसी गाँव का दृश्य है जहाँ ज़ोरों की बारिश हो रही है। एक आदमी बरसाती ओढ़े कहीं जा रहा है। मेंढक भी उछलता नज़र आ रहा है। एक प्यारी-सी बच्ची बहते जल में कागज़ की कश्ती बहा रही है तो थोड़ी दूर पर एक बालक पानी में उछल रहा है। दूर एक व्यक्ति बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा है और एक वृद्ध व्यक्ति छाता लगाए अपने घर जा रहा है। मोर काले बादल देख अपने पंख फैलाकर नाच रहा है। ये सारा दृश्य एक बच्चा सामने की झोंपड़ी की खिड़की से देख रहा है।