भारत : विख्यात गायिका
जन्म : 1928
लता मंगेशकर संगीत की दुनिया की एक ऐसी कलाकार हैं, जिनके समान न कोई पहले हुआ और न संभवतः हो सकेगा। उनके स्वर में जो माधुर्य और आकर्षण है वह अन्यत्र दुर्लभ है। वे भारत की एकमात्र ऐसी गायिका हैं, जिन्होंने विदेशों में भी अभूतपूर्व सफलताएँ प्राप्त की हैं।
उन्होंने 30,000 से अधिक गीत गाये हैं तथा सभी भारतीय भाषाओं में गाने का उनका एक अलग कीर्तिमान भी है। लता मंगेशकर ने न केवल कई गीतकारों एवं संगीतकारों को सफल बनाया है बल्कि उनके सुरीले गायन के कारण ही अनेक फिल्में लोकप्रिय सिद्ध हुई हैं। उन्हें अनके राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं तथा वे राज्यसभा के लिए भी मनोनीत हो चुकी हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है तथा उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायन के लिये 1958, 1960, 1965 एवं 1969 में फिल्मफेयर एवार्ड प्राप्त हुए । ‘गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की तरफ से भी उनका विशेष सम्मान किया जा चुका है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से उनके नाम पर प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये का पारितोषिक दिया जाता है।
लता के गाये यादगार गीतों में इन फिल्मों के नाम विशेष उल्लेखनीय हैं-अनारकली, मुग़ले आज़म, बीस साल बाद, अमर प्रेम, गाइड, ख़ामोशी, झील के उस पार, आशा, प्रेमरोग, सरगम, जुर्माना, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, अर्पण, महबूबा, एक दूजे के लिए आदि। नवीन फिल्मों में भी उनकी आवाज पहले की तरह न केवल सुरीली है, बल्कि उसमें और भी निखार आ गया है, जैसे ‘राम तेरी गंगा मैली’, हिना, रामलखन इत्यादि में। एक समय उनके गीत ‘बरसात’, ‘नागिन’, ‘मधुमती’ एवं ‘पाकीजा’ जैसी फिल्मों में भी काफी चले थे।
वर्ष 1989 में लताजी को ‘दादा साहब फालके पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। अभी हाल ही में ‘जब प्यार किसी से होता है’ फिल्म के गीतों ने जो धूम मचाई, उससे यह सिद्ध हो गया कि उम्र के चलते लताजी की ध्वनि में और निखार आ रहा है, उनकी आवाज समय की सारी सीमाओं से परे है।