DAV Solution, Class 1, Bhasha Abhyas ताँगे वाले की मूँछें व परियों की रानी, The Best Solutions

अभ्यास- 12

ताँगे वाले की मूँछें व परियों की रानी

1. चित्र देखकर वाक्य पूरा कीजिए –

मैं पाँच बजे खेलने जाता हूँ।

यह कुआँ बहुत पुराना है।

चंदन को साँप ने काट लिया।

मेरे पाँव में चोट लगी है।

मंजन से दाँत साफ़ कर।

ऊँट की सवारी कर।

गाँव में छोटे-छोटे घर हैं।

चाँद रात को नज़र आता है।

2. उदाहरण के अनुसार समझकर पूरा कीजिए

तितली – तितलियाँ

झाड़ी – झाड़ियाँ

चिड़िया – चिड़िया

बाँसुरी – बाँसुरियाँ

घंटी – घंटियाँ

बूँद – बूँदें

पंखुड़ी – पंखुड़ियाँ

हथकड़ी – हथकड़ियाँ

3. समझकर पूरा कीजिए –

झुकाए – झुकाएँ

चढ़ाए – चढ़ाए

रुलाए – रुलाए

नहाए – नहाए

हँसाए – हँसाए

You cannot copy content of this page