Meri Rachnayen

हे विद्या Oh Education Be my companion The best Poem 

Poem on education hindi

हे विद्या तुम बनो सारथी

मेरे इस जीवन रथ के।  

मन ने मुझे बहुत भरमाया,

उल्टी-सीधी राह चलाया,

दास बनाया जिन विषयों का,

उनमें ही रह गया उलझ के, 

हे विद्या तुम बनो सारथी

मेरे इस जीवन रथ के।  

विद्या से दुविधा कट जाए

सकल संशय सब मिट जाए

बुद्धि चमके प्रखर रवि –सा

विद्या का जो तिलक लगाए ,

हे विद्या तुम बनो सारथी

मेरे इस जीवन रथ के। 

ले लो मेरा मन-ध्यान सब

संसारी ऐश्वर्य मान सब,

तुम्हीं संभालों इस नौका को

पार करो भवसागर से

हे विद्या तुम बनो सारथी मेरे इस जीवन रथ के।

About the author

हिंदीभाषा

Leave a Comment

You cannot copy content of this page