DAV Solution, Class 1, Bhasha Madhuri Chapter – 4, Ravivar Ka Din रविवार का दिन

पाठ – 04

रविवार का दिन

शब्दार्थ (Word Meaning)

रविवार Sunday

दिन – दिवस, Day

चिड़िया – पंछी, Bird

तिनका सूखी घास, Straw

घर – मकान, Home

डलिया Basket

दाना – Granule

आकाश आसमान, Sky

काला स्याह, Black

बादल मेघ, Clouds

रिमझिम – धीमी बारिश, Drizzle

बारिश वर्षा, Rain

छत – Roof  

साइकिल – Bicycle

बाज़ार हाट, Market

नारियल – Coconut

किशमिश – Raisin

मिठाई Sweets

अतिथि मेहमान, Guest

खाकर – After eating

 

1. (मौखिक) उत्तर दीजिए

. अखिल डलिया भरकर क्या लाया?

उत्तर – अखिल डलिया भरकर दाना लाया।

. चिड़िया ने अपना घर किससे बनाया?

उत्तर – चिड़िया ने अपना घर तिनके-तिनके से बनाया।

. चिड़िया क्या खाकर उड़ गई?

उत्तर – चिड़िया दना खाकर उड़ गई

. छवि किस पर बाज़ार गई ?

उत्तर – छवि साइकिल से बाज़ार गई।

. घर में कौन आया?

उत्तर – घर में अतिथि आए।

. रविवार के दिन आप क्याक्या करते हो?

उत्तर – रविवार के दिन मैं अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह मंदिर जाता हूँ और शाम के समय हम सब कहीं घूमने जाते हैं और बाहर से ही रात का खाना खाकर लौटते हैं।  

 

2. ‘स्तंभ में दिए गए अधूरे वाक्यों को स्तंभ के वाक्यों से मिलाते हुए पूरे कीजिए

                    

. रविवार का          दिन आया।

. रिमझिम बारिश      आ गई।

. छवि छत            पर आई।

. अखिल डलिया भरकर दाना लाया।

 

3. नीचे लिखे वाक्यों को सही क्रम दीजिए

तिनकातिनका लाकर घर बनाया। 1

फिर बारिश थम गई। 3

आकाश पर काला बादल छाया। 2

मिठाई खाकर रविवार का दिन बिताया। 4

 

4. पाठ में आई खाने की कोई दो चीज़ों के नाम लिखिए

. नारियल

. किशमिश 

(ि) मात्रा के और नए शब्द

तिनका, शिकार, बारिश, नारियल, किशमिश, माचिस, चिड़िया, रिमझिम, डाकिया, अतिथि, साइकिल, दलिया, पिघल, मिठाई, रविवार

 

 

 

 

 

You cannot copy content of this page