पाठ – 04
रविवार
का दिन
शब्दार्थ (Word Meaning)
रविवार – Sunday
दिन – दिवस, Day
चिड़िया – पंछी, Bird
तिनका – सूखी
घास, Straw
घर – मकान, Home
डलिया – Basket
दाना – Granule
आकाश – आसमान, Sky
काला – स्याह, Black
बादल – मेघ, Clouds
रिमझिम – धीमी बारिश, Drizzle
बारिश – वर्षा, Rain
छत – Roof
साइकिल – Bicycle
बाज़ार – हाट, Market
नारियल – Coconut
किशमिश – Raisin
मिठाई – Sweets
अतिथि – मेहमान, Guest
खाकर – After eating
1.
(मौखिक) उत्तर दीजिए–
क. अखिल डलिया भरकर क्या लाया?
उत्तर – अखिल डलिया भरकर दाना लाया।
ख. चिड़िया ने अपना घर किससे बनाया?
उत्तर – चिड़िया ने अपना घर तिनके-तिनके
से बनाया।
ग. चिड़िया क्या खाकर उड़ गई?
उत्तर – चिड़िया दना खाकर उड़ गई।
घ. छवि किस पर बाज़ार गई ?
उत्तर – छवि साइकिल से बाज़ार गई।
ङ. घर में कौन आया?
उत्तर – घर में अतिथि आए।
च.
रविवार
के दिन आप क्या–क्या करते हो?
उत्तर
–
रविवार के दिन मैं अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह मंदिर जाता हूँ और शाम के समय हम
सब कहीं घूमने जाते हैं और बाहर से ही रात का खाना खाकर लौटते हैं।
2. ‘क‘
स्तंभ
में दिए गए अधूरे वाक्यों को ‘ख‘
स्तंभ
के वाक्यों से मिलाते हुए पूरे कीजिए–
क ख
क. रविवार का दिन
आया।
ख. रिमझिम बारिश आ
गई।
ग. छवि छत पर
आई।
घ. अखिल डलिया भरकर दाना लाया।
3.
नीचे
लिखे वाक्यों को सही क्रम दीजिए–
तिनका–तिनका लाकर घर बनाया। 1
फिर
बारिश थम गई। 3
आकाश पर
काला बादल
छाया। 2
मिठाई खाकर
रविवार का दिन बिताया। 4
4.
पाठ
में आई खाने की कोई दो
चीज़ों के नाम लिखिए–
क. नारियल
ख. किशमिश
इ (ि) मात्रा के और नए शब्द
तिनका, शिकार, बारिश, नारियल, किशमिश, माचिस, चिड़िया, रिमझिम, डाकिया, अतिथि, साइकिल, दलिया, पिघल, मिठाई, रविवार