पाठ – 10
शैला की मैना
शब्दार्थ (Word Meaning)
नटखट – Naughty
नैनीताल – उत्तराखंड का एक शहर
शाम – Evening
सैर – Outing
भैया – भाई, Brother
हैरान – आश्चर्य, Astonished
मैदान – Field
तैरने – Swimming
मैला – गंदा, Unclean
नैया – नाव, Boat
मैना – Myna
शैतानी – Satanic
चैन – शांति, Peace
पैदल – on foot
मैच – Match
अभ्यास
1. (मौखिक) उत्तर दीजिए–
क. शैला कहाँ रहती है?
उत्तर – शैला नैनीताल में रहती है।
ख.
भैया
ने शैला को किस पर बैठाया?
उत्तर – भैया
ने शैला को नैया पर बैठाया।
ग. भैया मैच खेलने कैसे गए?
उत्तर – भैया मैच खेलने पैदल गए।
घ.
शैला किसके साथ खेलने लग गई?
उत्तर – शैला मैना साथ खेलने लग गई
2. ठीक शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए–
क. मैं मैदान खेल के
रहा
हूँ। (मैदान /
हैरान)
ख.
पहले
मुझे तैरने
ले
जाओ। (तैरने / नैया)
ग. पानी बहुत मैला है।
(थैला
/मैला)
घ.
यह
कैसे बोलती है?
(वैसे/कैसे)
3. दिए गए शब्दों के वाक्य बनाइए–
थैला
– रमेश
थैला लेकर राशन लाने गया है।
सैर – मैं प्रतिदिन सुबह उठकर सैर पर जाता हूँ।
मैदान
– बच्चे
मैदान में खेल रहे हैं।
मैच
– आज भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट
मैच है।
सैनिक
– भारत के सैनिक बहुत साहसी होते
हैं।
4. क्या
आपको पशु–पक्षी पसंद हैं?
यदि
हाँ, तो
बताइए आप किस पशु या पक्षी
को पालना
चाहोगे?
उत्तर – हाँ, मुझे
पशु-पक्षी पसंद हैं लेकिन मैं पक्षी को तो नहीं परंतु पशुओं में गाय को पालना पसंद
करूँगा।
ऐ (े) मात्रा के और नए शब्द
नैनीताल, तैरना, तैयार, कैमरा, पैदल, बैठना, बैलगाड़ी, मैच, शैतानी