पाठ – 09
मेला
शब्दार्थ (Word Meaning)
माता–पिता – Parents
नानाजी – Maternal Grandfather
मेला – Fair
रेलगाड़ी – Train
देहरादून – भारत
के उत्तराखंड राज्य की राजधानी
हरी – Green
लालटेन – Lantern
खुश – Happy
हवेली – Mansion
सवेरा – सुबह, Morning
गणेश – एक भगवान
झूला – Swing
भालू – Bear
बरफ़ी – एक प्रकार की मिठाई
जलेबी – एक
प्रकार की मिठाई
पेड़े – एक प्रकार की मिठाई
केले – Banana
सेब – Apple
अभ्यास
1. (मौखिक)
उत्तर
दीजिए–
क. रमेश और रेखा किसके घर गए?
उत्तर
– रमेश और रेखा अपने माता-पिता के साथ
नानाजी के घर गए।
ख. रेलगाड़ी क्या देखने के बाद चल पड़ी?
उत्तर
– रेलगाड़ी हरी लालटेन देखने के बाद चल पड़ी।
ग. नानाजी की हवेली कैसी थी?
उत्तर
– नानाजी
की हवेली बहुत बड़ी थी।
घ.
सब
मेले से क्या लेकर वापस आए?
उत्तर
– सब
मेले से केले और सेब लेकर घर वापस आ गए।
2.
सही/गलत
कथन पर (सहीþ/ गलत ý)
का
निशान लगाइए–
नानाजी
ने सब से कहा–
क. “अगले साल तुम सब अपने मामा की शादी पर ज़रूर आना।” गलत ý
ख. ‘अगले साल तुम सब फिर मेला देखने देहरादून
ज़रूर आना। सही þ
ग. अब खाना खाकर मेला
देखने जाओ। गलत ý
3.
सही
शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए–
क. रमेश और रेखा अपने माता–पिता के साथ नानाजी के घर गए। (माता–पिता/चाचा–चाची)
ख. वे रेलगाड़ी से देहरादून गए। (देहरादून/
जूनागढ़)
ग. सबने गणेश जी की पूजा की।
(गणेश/
हनुमान)
घ.
नानाजी
अकेले रहते थे। (केले/अकेले)
ङ.
मेले
में भालू
का
खेल देखा। (शेर/भालू)
4.
आप
सबने भी कोई–न–कोई मेला ज़रूर देखा होगा। अपनी कक्षा में बताइए कि मेले में आपने क्या–क्या देखा?
उत्तर
– मैंने मेले में तरह-तरह के झूले देखे, तरह-तरह के खिलौनों की दुकानें देखीं और कुछ
खिलौने भी खरीदे। मैंने मिठाई की दुकान से कुछ मिठाइयाँ भी खरीदीं हैं। आईएके
अलावा हरेक समान 20 रुपए वाले दुकान से भी कुछ घरेलू सामान भी खरीदा।
ए
(े)
मात्रा
के और नए शब्द
बेर, देहरादून, हवेली, मेहमान, मेला, अकेले, रेशम, पटाखे, पेड़े, सवेरा,
झूले, बेसन