DAV Solution, Class 1, Bhasha Madhuri Chapter – 9, Mela मेला

पाठ – 09

मेला

शब्दार्थ (Word Meaning)

मातापिता – Parents

नानाजी Maternal Grandfather

मेला – Fair

रेलगाड़ी – Train  

देहरादून – भारत के उत्तराखंड राज्य की राजधानी

हरी Green

लालटेन – Lantern  

खुश – Happy  

हवेली – Mansion

सवेरा सुबह, Morning

गणेश एक भगवान

झूला Swing

भालू Bear

बरफ़ी – एक प्रकार की मिठाई

जलेबी एक प्रकार की मिठाई

पेड़े एक प्रकार की मिठाई

केले – Banana

सेब Apple

 

अभ्यास

1. (मौखिक) उत्तर दीजिए  

. रमेश और रेखा किसके घर गए?

उत्तर – रमेश और रेखा अपने माता-पिता के साथ नानाजी के घर गए।

. रेलगाड़ी क्या देखने के बाद चल पड़ी?

उत्तर – रेलगाड़ी हरी लालटेन देखने के बाद चल पड़ी।

. नानाजी की हवेली कैसी थी?

उत्तर – नानाजी की हवेली बहुत बड़ी थी।

. सब मेले से क्या लेकर वापस आए?

उत्तर – सब मेले से केले और सेब लेकर घर वापस आ गए

 

 

2. सही/गलत कथन पर (सहीþ/ गलत ý) का निशान लगाइए

नानाजी ने सब से कहा

. अगले साल तुम सब अपने मामा की शादी पर ज़रूर आना।” गलत ý

. अगले साल तुम सब फिर मेला देखने देहरादून ज़रूर आना। सही þ

. अब खाना खाकर मेला देखने जाओ। गलत ý

 

3. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए

. रमेश और रेखा अपने मातापिता के साथ नानाजी के घर गए।  (मातापिता/चाचाचाची)

. वे रेलगाड़ी से देहरादून गए(देहरादून/ जूनागढ़)

. सबने गणेश जी की पूजा की। (गणेश/ हनुमान)

. नानाजी अकेले रहते थे। (केले/अकेले)

. मेले में भालू का खेल देखा(शेर/भालू)

 

4. आप सबने भी कोईकोई मेला ज़रूर देखा होगा। अपनी कक्षा में बताइए कि मेले में आपने क्याक्या देखा?

उत्तर – मैंने मेले में तरह-तरह के झूले देखे, तरह-तरह के खिलौनों की दुकानें देखीं और कुछ खिलौने भी खरीदे। मैंने मिठाई की दुकान से कुछ मिठाइयाँ भी खरीदीं हैं। आईएके अलावा हरेक समान 20 रुपए वाले दुकान से भी कुछ घरेलू सामान भी खरीदा। 

 

() मात्रा के और नए शब्द

बेर, देहरादून, हवेली, मेहमान, मेला, अकेले, रेशम, पटाखे, पेड़े, सवेरा,

झूले, बेसन

 

You cannot copy content of this page