DAV Solution, Class 2, Bhasha Madhuri Chapter – 11, Chatur Cheeku चतुर चीकू

पाठ – 11

चतुर चीकू

शब्दार्थ (Word meaning)

खरगोश Rabbit

नानी Grandmother

गाँव Village

बड़ा Big

जंगल वन, Forest

दिन Day

शेर – Lion

चीता – Leopard

भालू – Bear

भेड़िया Wolf

जानवर – Animal  

खाना – Eat

चतुर – Clever

पोटली Bundle

रोटी – Roti  

लोमड़ी Fox

मुँह में पानी आना – Watering mouth

डर – Fear  

धोखा Danger

महीना Month

रोज़ – प्रतिदिन  

मीठीमीठी Sweet-sweet

गाजर – Carrot  

फल Fruit

मिठाई Sweets

मोटा – Fat

चाल – Tricks

ढोलक एक प्रकार का वाद्य यंत्र

पुड़िया – Packet  

पंजे – Paws  

फोड़ना – Burst

मिर्च Chili

माँ Mother

 

अभ्यास

1.नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए

. चीकू किसका नाम है?

उत्तर – खरगोश

. चीकू कैसा बेटा था?

उत्तर – चतुर

. चीकू की माँ ने पोटली में क्या बाँधा?

उत्तर – रोटियाँ

. लोमड़ी ने पंजे से क्या फोड़ा?

उत्तर – ढोलक

. नानी ने चीकू को पुड़िया में क्या दिया?

उत्तर – मिर्च

 

2.नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए

. पोटली लेकर चीकू कहाँ चला?

उत्तर – पोटली लेकर चीकू अपनी नानी के घर चला।

. चीकू को रास्ते में कौनकौन से जानवर मिले?

उत्तर – चीकू को रास्ते में लोमड़ी और भेड़िया मिला।

. चीकू ने नानी के घर पर क्याक्या खाया?

उत्तर – चीकू ने अपनी नानी के घर पर मीठे-मीठे गाजर, तरह-तरह के फल, मिठाई और दूध-मलाई खाया।

. लोमड़ी चिल्लाती हुई जंगल में क्यों भाग गई?

उत्तर – लोमड़ी चिल्लाती हुई जंगल में भाग गई क्योंकि चीकू ने उसकी आँखों में मिर्च की पुड़िया खोलकर फेंक दी।

ङ. चीकू के घर पहुँचते ही माँ ने क्या किया?

उत्तर – चीकू के घर पहुँचते ही माँ ने उसे गले से लगा लिया।

 

3. पाठ के आधार पर वाक्य पूरे कीजिए

मैं नानी के घर जाऊँगा

आज तो मैं तुझे खाऊँगी।

चीकू बिलकुल नहीं डरा

नानी रोने लगी।

वह मान गई

4.जब आप अपनी नानी के घर रहने जाते हैं तब वहाँ पर आप बहुतसी चीज़ें खाते होंगे। किन्हीं चार चीज़ों के नाम लिखिए

. दूध-मलाई

. मालपूए

. बाजरे की रोटी

. रस-मलाई  

 

You cannot copy content of this page