पाठ – 11
चतुर चीकू
शब्दार्थ (Word meaning)
खरगोश – Rabbit
नानी – Grandmother
गाँव – Village
बड़ा – Big
जंगल – वन, Forest
दिन – Day
शेर – Lion
चीता – Leopard
भालू – Bear
भेड़िया – Wolf
जानवर – Animal
खाना – Eat
चतुर – Clever
पोटली – Bundle
रोटी – Roti
लोमड़ी – Fox
मुँह में पानी आना – Watering mouth
डर – Fear
धोखा – Danger
महीना – Month
रोज़ – प्रतिदिन
मीठी–मीठी – Sweet-sweet
गाजर – Carrot
फल – Fruit
मिठाई – Sweets
मोटा – Fat
चाल – Tricks
ढोलक – एक प्रकार का वाद्य यंत्र
पुड़िया – Packet
पंजे – Paws
फोड़ना – Burst
मिर्च – Chili
माँ – Mother
अभ्यास
1.नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक शब्द
में लिखिए–
क.
चीकू
किसका नाम है?
उत्तर – खरगोश
ख.
चीकू
कैसा बेटा था?
उत्तर – चतुर
ग.
चीकू
की माँ ने पोटली
में क्या बाँधा?
उत्तर – रोटियाँ
घ.
लोमड़ी
ने पंजे
से क्या फोड़ा?
उत्तर – ढोलक
ङ.
नानी ने चीकू को पुड़िया
में क्या
दिया?
उत्तर – मिर्च
2.नीचे दिए
गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए–
क. पोटली लेकर चीकू कहाँ चला?
उत्तर – पोटली
लेकर चीकू अपनी नानी के घर चला।
ख. चीकू को रास्ते में कौन–कौन से जानवर मिले?
उत्तर – चीकू को रास्ते में लोमड़ी और भेड़िया मिला।
ग. चीकू ने नानी के घर पर क्या–क्या खाया?
उत्तर – चीकू ने अपनी नानी के
घर पर मीठे-मीठे गाजर, तरह-तरह के फल, मिठाई और दूध-मलाई
खाया।
घ.
लोमड़ी चिल्लाती हुई जंगल
में क्यों भाग गई?
उत्तर – लोमड़ी चिल्लाती हुई जंगल में भाग गई
क्योंकि चीकू ने उसकी आँखों में मिर्च
की पुड़िया खोलकर फेंक दी।
ङ. चीकू के घर पहुँचते ही माँ ने
क्या किया?
उत्तर – चीकू के घर पहुँचते ही माँ ने
उसे गले से लगा लिया।
3. पाठ
के आधार पर वाक्य पूरे कीजिए–
मैं नानी के घर जाऊँगा।
आज तो मैं तुझे खाऊँगी।
चीकू बिलकुल नहीं डरा।
नानी रोने लगी।
वह मान गई।
4.जब
आप अपनी नानी के घर रहने जाते हैं तब वहाँ पर आप बहुत–सी चीज़ें खाते होंगे। किन्हीं चार चीज़ों के नाम लिखिए–
क. दूध-मलाई
ख. मालपूए
ग. बाजरे की रोटी
घ.
रस-मलाई