पाठ – 13
मेला
शब्दार्थ (Word-meaning)
हलवाई – मिठाइयाँ
बनाने वाला, Confectioner
भाई – Brother
ऊँची – High
दुकान – Shop
जमाई – लगाना
तरह–तरह – Various kinds
मिठाई – Sweets
मस्ती से झूम – Dance
with joy
मेला – Fair
मौज उड़ाते – Having
fun
झूम–झूम
– मज़े करना
झूले – हिंडोले, Swings
खुशी – Happy
सखियों – सहेलियों, Friends
संग – साथ
कमाई – लाभ, Income
हस्ती – पहचान
अभ्यास
1. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए–
क. गाँव से मिल दौड़ लगाई है।
ख. तरह–तरह की मिठाई
है।
ग. बच्चों से इसकी हस्ती है।
घ. मेला बच्चों की मस्ती है।
2. पाठ के
आधार पर वाक्य पूरे कीजिए–
सबकी खूब कमाई है।
सखियों संग गीता आई है।
ऊँची दुकान जमाई है।
मेले में ऊँचे झूले हैं।
यहाँ सोहन हलवाई है।
3.अपनी
पसंद की किन्हीं तीन मिठाइयों के नाम लिखिए–
क. रसगुल्ला
ख. कलाकंद
ग. रसमलाई
4. क्या आप कभी मेले में गए
हैं? यदि
हाँ, तो
वहाँ आपने जो कुछ देखा, सबको बताइए।
उत्तर – हाँ, मैं मेला गया हूँ। मैंने वहाँ तरह-तरह के झूले
देखे। बहुत सारी दुकानें देखीं। बहुत ज़्यादा भीड़ देखी।