DAV Solution, Class 2, Bhasha Madhuri Chapter – 18, Robot रोबोट

पाठ – 18

रोबोट

शब्दार्थ (Word meaning)

आज – Today  

खुश Happy

इनाम पुरस्कार

मातापिता Parents

नाम Name

मंच Stage

खोलना Open

रोबोट Robot

असली Original

खिलौना Toy

टेलीविज़न Television

पुतले Mannequins

आदमी – Man  

चलतेफिरते on the go

बटन – Button  

शुरू प्रारंभ

बंद – Close  

बिजली Electricity

मशीन Machine

सामान चीज़, Things

चौकीदार – Watchman  

हैरान Astonished

कीमत मूल्य, Price

चीज़ सामान

हाज़िर उपस्थित

तय fix

खराब दोषपूर्ण, Defective

कठपुतली Puppet

 

अभ्यास

1. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए

. सोनू आज बहुत खुश है। (खुश / दुखी)

. रोबोट बिजली से चलता है (हवा/बिजली)

. यह सामान बेचता है(पुर्जे / सामान)

. सोनू यह सब सुनकर हैरान था(परेशान / हैरान)

ङ वह मंच पर पहुँच गया। (कक्षा/मंच)

 

2.’हाँया नहींमें उत्तर लिखिए

. क्या खिलौने रोबोट बाज़ार में मिलते हैं? हाँ

. क्या रोबोट चौकीदारी करते हैं? हाँ

. क्या सोनू को उसकी माता ने रोबोट के बारे में बताया? नहीं

. क्या रोबोट खराब हो सकता है? हाँ

ङ. क्या एक रोबोट सब काम कर सकता है? नहीं

 

3. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए

. सोनू को इनाम के डिब्बे से क्या मिला?

उत्तर – सोनू को इनाम के डिब्बे से एक रोबोट मिला।

. रोबोट किसे कहते हैं?

उत्तर – रोबोट पुतले की तरह होते हैं जो आदमी की तरह चलते-फिरते हैं।

. रोबोट किसके हाथ की कठपुतली है?

उत्तर – रोबोट इंसानों के हाथ की कठपुतली है।

. रोबोट कैसे काम शुरू और बंद करते हैं?

उत्तर – रोबोट में कई तरह के बटन लगे रहते हैं। इन बटनों को दबाने से ही ये काम शुरू और बंद करते हैं।

ङ रोबोट सामान कैसे बेचते हैं?

उत्तर – हमें जो सामान चाहिए होता है उसकी कीमत रोबोट में डालते ही रोबोट वह सामान हमारे लिए ले आता है और इस तरह से रोबोट सामान बेचते हैं।

 

    4. अगर आपको एक रोबोट मिल जाए तो आप उससे क्याक्या काम करवाएँगे? पाँच वाक्य लिखिए ।

उत्तर – अगर मुझे एक रोबोट मिल जाए तो मैं घर-आँगन की साफ़-सफ़ाई तथा बगीचे के काम करवाऊँगा।  

You cannot copy content of this page