पाठ
– 19
टेलीफ़ोन
की घंटी
शब्दार्थ (Word meaning)
टेलीफ़ोन – Telephone
घंटी – Bell
हैलो – नमस्कार
हाल – Condition
बिलकुल – एकदम
ठीक – सही
चिड़ियाघर – Zoo
मम्मी – माँ
बुख़ार – Fever
माफ़ी – Pardon
बीमार – Sick
परेशानी – Trouble
अच्छी – Good
समझना – Understanding
कारण – Reason
बहुत–बहुत धन्यवाद – Many many thanks
अभ्यास
1. सही
शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए–
क. टेलीफ़ोन की घंटी बजती है। (घंटी / घंटियाँ)
ख. मैं बीमार मम्मी को नहीं छोड़ सकती हूँ। (नहीं
छोड़ / छोड़)
ग. उसके बाद घर चले जाएँगे। (चले /
नहीं)
घ. मम्मी के पास जाओ। (जाओ / आओ)
ङ तुम सबको परेशानी हो गई। (परेशानी / आसानी)
2. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए–
क. पूजा ने चिड़ियाघर जाने को क्यों मना किया?
उत्तर
– पूजा ने चिड़ियाघर जाने से मना किया क्योंकि उसकी मम्मी को बुखार था।
ख. पूजा के
घर किसने टेलीफ़ोन किया?
उत्तर
– पूजा के घर उसकी
सहेली नेहा ने टेलीफ़ोन किया।
ग. नेहा
के घर जो सहेलियाँ आने वाली थीं, उनके नाम लिखिए।
उत्तर
– नेहा के घर जो सहेलियाँ आने वाली थीं, उनके नाम हैं- मीरा, मंजु और निशा।
घ. निशा ने पूजा से चिड़ियाघर जाने के बारे में क्या कहा?
उत्तर
– निशा ने पूजा से चिड़ियाघर जाने के बारे में कहा कि हम चिड़ियाघर किसी और दिन चलेंगे।
ङ. पूजा ने फ़ोन रखने से पहले क्या कहा?
उत्तर
– पूजा ने फ़ोन रखने से पहले निशा को बहुत–बहुत धन्यवाद कहा।
3. यदि आपके घर का कोई सदस्य बीमार है और आपको टेलीफ़ोन से डॉक्टर को बुलाना हो तो आप कैसे बात करोगे? कक्षा में अपने साथी के साथ बातचीत कीजिए।
उत्तर – अगर मेरे घर का कोई सदस्य बीमार है तो
मैं फोन पर डॉक्टर से बड़े आराम से बात करते हुए बीमारी के बारे में डॉक्टर को
बताऊँगा तथा उनसे यह भी निवेदन करूँगा कि एक बार आकर स्वयं बीमारी की जाँच कर
लें।