DAV Solution, Class 2, Bhasha Madhuri Chapter – 9, Baadal बादल

पाठ -09

बादल

शब्दार्थ (Word meaning)

सावन एक महीने का नाम, Monsoon

उमड़े आना, Surged

बादल – मेघ, Clouds

आसमान आकाश, Sky

बरखा बारिश, Rain

राग Melody

धरती पृथ्वी, Earth

तपन गर्मी

पहाड़ों पर्वत, Mountains

टकराए Collided

बिजली विद्युत

बूँदें Droplets

मोर Peacock

पपीहा एक प्रकार का पक्षी

बाग़ों बगीचा

हिंडोले झूले

गीत Song

हिरन – Deer

खरगोश – Rabbit

भालू Bear

 

अभ्यास

 

1. पाठ के आधार पर वाक्य पूरे कीजिए

. आसमान में घुमड़े बादल

. पहाड़ों से जा टकराए बादल।  

. बाग़ों में है डले हिंडोले।

. उमड़ घुमड़ कर आए बादल

पेड़ों ने भी गीत सुनाए

. सन्सन् करती चलीं हवाएँ

 

2.नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए

. बादल कब उमड़ते हैं?

उत्तर – बादल सावन के महीने में उमड़ते हैं।

. आसमान में किनकिन रंगों के बादल उमड़ते हैं?

उत्तर – आसमान में नीले और काले रंगों के बादल उमड़ते हैं।

. चमचम क्या चमकती है?

उत्तर – बिजली चमचम चमकती है।

. छमछम क्या बरसती है?

उत्तर – छमछम बारिश की बूँदें बरसती हैं।

बादल के आने पर कौन नाचता है?

उत्तर – बादल के आने पर मोर नाचता है

3. सही शब्दों को मिलाइए

ढोल     बजाए

राग     सुनाएँ

बादल    छाए

तपन    बुझाएँ

भालू     मुस्काए

 

4. सावन के मौसम में आप जोजो करते हैं, उसके बारे में कक्षा में अपने साथी से बातचीत कीजिए ।

उत्तर – सावन के मौसम में खासकर बारिश में मैं कागज़ की कश्ती बनाकर बहाता हूँ और अपनी माँ से पकौड़े बनवाकर खाता हूँ। 

You cannot copy content of this page