शब्दार्थ
बहादुर – साहसी
दोस्त – मित्र
छठा – Sixth
जन्मदिन – Birthday
हलुआ – एक प्रकार का मीठा व्यंजन
अम्मा – माँ
शाम – संध्या
टोकरी – Basket
थमाना – सौंपना
उपहार – तोहफ़ा, भेंट
भूरा – Brown
पिल्ला – कुत्ते का बच्चा, Puppy
खुश – Happy
पलंग – Bed
अचानक – सहसा, Suddenly
गुर्राना – कुत्ते की धीमी-धीमी आवाज़
रज़ाई – Quilt
चोर – Thief
पोटली – Bundle
टॉर्च – Torch
घबराना – डरना
झट से – तुरंत
शोर – हल्ला
पड़ोसी – Neighbour
सिपाही – Constable
पीठ थपथपाना – शाबाशी देना
शाबाश – Well-done
कमाल करना – बड़ा काम करना पक्का – घनिष्ठ
कहानी में से
1. अम्मा दीपक के लिए क्या बना रही थी?
अम्मा दीपक के लिए उसके छठे जन्मदिन पर हलुआ और पूरी बना रही थी।
2. पिताजी दीपक के लिए क्या लाए थे?
पिताजी दीपक के लिए उपहार के रूप में कुत्ते का एक पिल्ला लाए थे।
3. लालू ने दीपक को क्यों जगाया?
एक रात जब लालू दीपक की पलंग के नीचे सोया हुआ था तब उसने देखा कि एक चोर घर से कुछ सामान चुरा कर जा रहा है। इसलिए लालू गुर्राने लगा और दीपक की रज़ाई खींचकर उसे जगाया।
4. पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई?
पुलिस ने दीपक की पीठ थपथपाई क्योंकि उसने और उसके कुत्ते लालू ने साहस और समझदारी से चोर को पकड़वाया था।
5. नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़कर सही (ü) या गलत (x) का निशान लगाइए-
(क) पिताजी दीपक के लिए लट्टू लाए। गलत (x)
(ख) पिल्ले का नाम लालू था। सही (ü)
(ग) लालू दीपक के पलंग के नीचे सोता था। सही (ü)
(घ) दीपक लालू को बहुत प्यार करता था । सही (ü)
(ङ) चोर ने पोटली फेंक दी। गलत (x)
बातचीत के लिए
प्रश्न 1. दीपक के जन्मदिन पर अम्मा उसके लिए हलुआ और पूरी बना रही थीं।
आपका जन्मदिन कब होता है?
उत्तर – मेरा जन्मदिन नवंबर 27 के दिन होता है। ।
आपके जन्मदिन पर आपकी माँ क्या क्या बनाती हैं?
उत्तर – मेरे जन्मदिन पर माँ केक, मिठाइयाँ, नमकीन, पूरी और तरह-तरह की तरकारियाँ बनाती हैं।
आप अपना जन्मदिन कैसे मनाते हैं?
उत्तर – मैं अपने जन्मदिन पर सुबह-सुबह बड़ों से आशीर्वाद लेकर मंदिर जाता हूँ। इस दिन मैं नए वस्त्र पहनता हूँ, स्कूल में अपने मित्रों को चॉकलेट बाँटता हूँ और शाम को मेरे घर पर एक छोटी-सी पार्टी भी होती है।
प्रश्न 2. दीपक और लालू पक्के दोस्त बन गए थे।
पक्का दोस्त कौन होता है?
उत्तर – पक्का दोस्त वो होता है जो मुसीबत के समय हमारा साथ न छोड़े और अगर हम कभी किसी गलत राह पर हों तो वो हमें सही राह पर लाए।
आपके कौन-कौन से पक्के दोस्त हैं? आप उनको अपना पक्का दोस्त क्यों मानते हैं?
उत्तर – ऐसे दोस्त के नाम पर तो बहुत-से दोस्त हैं पर वे पक्के नहीं हैं क्योंकि मेरी तरह वे भी बहुत छोटे हैं। पर हाँ, मेरे चाचाजी मेरे पक्के मित्र हैं। वे मेरी उन सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं जिससे मुझे जीवन में आगे बढ़ने में सहायता मिलती है।
आपकी कल्पना
प्रश्न – कहानी में चोर घबराकर पेड़ पर चढ़ जाता है। यदि उसे पेड़ पर चढ़ना न आता तो क्या होता?
उत्तर – अगर चोर को पेड़ पर चढ़ना न आता तो मेरे हिसाब से वह दौड़ता जाता और एक ऐसे स्थान में छिपने की कोशिश करता जहाँ पुलिस उसे न देख पाती।
भाषा की बात
1. नीचे दिए गए वाक्यों को बोल-बोलकर पढ़िए-
(क) पता नहीं, पिताजी मेरे लिए क्या लाएँगे?
(ख) क्या हुआ, लालू, क्या हुआ?
(ग) वह “चोर ! चोर!” चिल्लाता हुआ बाहर आ गया।
2. नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए-
(क) बार-बार
(ख) पीछे-पीछे
(ग) धीरे-धीरे
(घ) जाते-जाते
बार-बार – हमें बार-बार अभ्यास करना चाहिए।
पीछे-पीछे – दीपक के पीछे-पीछे लालू दौड़ रहा है।
धीरे-धीरे – चोर धीरे-धीरे घर में घुस रहे थे।
जाते-जाते – रोहित के चाचाजी जाते-जाते उसे 1000 रुपए देते गए।
जीवन मूल्य
ज़रूरत पड़ने पर पशु भी हमारी मदद करते हैं। हमें भी उनका ध्यान रखना चाहिए।
• आप अपने आस-पास के पशु-पक्षियों की मदद कैसे कर सकते हैं?
उत्तर – अपने आस-पास के पशु-पक्षियों की मदद करने के लिए हम उनके लिए अपने घर के बाहर और छत पर पानी और खाना रख सकते हैं। अपने इलाके में कूड़ेदान में कूड़ा डालकर उन्हें प्लास्टिक खाने से रोक सकते हैं। जो गाय लावारिस घूमती रहती है उसके लिए हेल्पलाइन नंबर में फोन करके उन्हें गोशाला पहुँचवा सकते हैं।
• क्या आप उनके हाव-भावों को समझ सकते हैं? कैसे?
उत्तर – हाँ, मैं कुछ हद तक उनके हाव-भाव को समझ सकता हूँ जैसे – जब गाय ज़्यादा रँभाने लगे तो इसका मतलब हुआ कि उसे प्यास लगी है। कुत्ते जब ज़्यादा भौंकने लगे तो इसका मतलब हुआ कि कोई अनजान व्यक्ति ने प्रवेश किया है। पक्षी जब एक ही क्षेत्र में बार-बार बैठे तो इसका अर्थ हुआ कि वहाँ उनके खाने के लिए कोई वस्तु है।
कुछ करने के लिए –
इस कहानी में दीपक और लालू मिलकर चोर को पकड़वा देते हैं और पुलिस वाले दीपक की पीठ थपथपाते हैं। उस दिन से दीपक और लालू और भी पक्के दोस्त बन गए। कुछ दिन बाद दीपक लालू को अपने साथ पार्क में ले गया। दोनों बॉल से खेल रहे थे। तभी किसी बच्चे के चीखने की आवाज़ सुनाई दी। आवाज़ तालाब की तरफ़ से आ रही थी।
अब आगे की कहानी आप लिखिए-
दीपक और लालू दोनों उस तालाब के निकट पहुँचे और देखा कि उनके पड़ोस का एक लड़का तालाब में डूब रहा है। दीपक ने उस लड़के को बचाने के लिए तालाब में छलाँग लगा दी। लालू दीपक के माता-पिता को पार्क ले आया। इधर दीपक अपनी पूरी ताकत से उस लड़के को बचाने का प्रयास कर रहा था। तालाब के किनारे बहुत भीड़ हो चुकी थी। दीपक की माँ ये दृश्य देखकर रोने लगी पर उसके पिताजी को अपने बेटे की काबिलियत पर पूरा यकीन था। देखते ही देखते दीपक उस लड़के को किनारे तक ले आया। तालाब का पानी गंदा होने की वजह से दीपक को उल्टियाँ होने लगी। कुछ दिनों के बाद जब वह ठीक हो गया तो टाउन हॉल में उसे सम्मानित किया गया और अगले दिन स्थानीय अखबार में उसकी फोटो भी छपी।
भाषा अभ्यास
पाठ – 5
बहादुर दोस्त
1.
कुत्ता पोटली
पुलिस टॉर्च
पूरियाँ खटिया
2.
क. काँपने
ख. छठा
ग. लालू
घ. पेड़
ङ. रज़ाई
3.
क. पूरी – पूरियाँ
ख. टोकरी – टोकरियाँ
ग. रज़ाई – रजाइयाँ
घ. कुत्ता – कुत्ते
ङ. दरवाज़ा – दरवाज़े
च. तकिया – तकिए
4.
प्य प्यार प्याला प्यास प्याज
स्त बिस्तर बस्ता दोस्त सस्ता
5.
बटन , बकरी, टोकरी
आदमी, आराम, कलम
6.
क. मोर पेड़ की डाल पर बैठा है।
ख. मछली पानी में तैर रही है।
ग. लड़की किताब पढ़ रही है।
घ. लड़का झूला झूल रहा है।
7.
क. मेरा दोस्त बहुत साहसी है।
ख. मेरा दोस्त बहुत ईमानदार है।
ग. मेरा दोस्त आज्ञाकारी बालक है।
(लड़कियों के लिए)
मेरी सहेली बहुत साहसी है।
मेरी सहेली बहुत ईमानदार है।
मेरी सहेली आज्ञाकारी बालिका है।