शब्दार्थ
गीत – Song
तीसरी – Third
कमाल – Rocking
कक्षा – दर्ज़ा, Class
बात-बेबात – बिना बात के
झगड़ा मोल लेना – मुहावरा – लड़ाई करना
पड़ोसी – Neighbour
काँपना – थरथराना, Shivering
दोस्त – मित्र
आसान – सरल, Easy
बाज़ार – Market
खरीद – Buy
गँवार – बेवकूफ़
दुकानदार – Shopkeeper
उधेड़बुन – बार-बार किया जाने वाला सोच-विचार
भटकना – Divert
शाम – संध्या, Evening
चूहा – Mouse
बिल – Hole
पंक्ति – Stanza
साँप – Snake
सरकना – Glides
आवाज़ – Sound
खरगोश – Rabbit
गौर – ध्यान
छलाँग – Jump
हिरण – Deer
चौथी – Fourth
राग – Tone
प्रभावित – Influenced
गरज़ – इच्छा से Intention (मज़बूरी)
संयोग – इत्तेफाक
सेंध – चोरी के लिए बनाया गया रास्ता
खोदना – Dig
चुपचाप – Silence
डरना – भय होना
तरफ़ – ओर
भरोसा – विश्वास
सवेरे – सुबह
आश्चर्यचकित – हैरान
छाती फुलाना – मुहावरा – गर्व करना
बढ़िया – अच्छा
जीवन – Life
प्रसन्न – खुश ज़िद्द – हठ, Stubborn
कहानी में से
प्रश्न 1. रोहित ने अपने पिता से क्या लाने के लिए कहा?
उत्तर – रोहित ने अपने पिता से बाज़ार से गीत लाने के लिए कहा।
प्रश्न 2. दुकानदार ने पिताजी के सवाल का क्या जवाब दिया?
उत्तर – दुकानदार ने रोहित के पिताजी को गँवार समझकर उनसे कहा कि मेरे पास गीत नहीं है, आगे की दुकानों में गीत मिल सकते हैं।
प्रश्न 3. खरगोश को देखकर पिताजी ने कौन-सी पंक्ति बनाई?
उत्तर – खरगोश को देखकर पिताजी ने “देखे टगर-मगर” पंक्ति बनाई।
प्रश्न 4. चोर क्यों भाग गए?
उत्तर – चोर भाग खड़े हुए क्योंकि रोहित के गाने से उन्हें यह यकीन हो गया कि रोहित उनकी सारी हरकतों को देख रहा है और उसे सब कुछ पता है।
5. उचित उत्तर पर सही (ü) का निशान लगाइए-
(क) रोहित कौन-सी कक्षा में पढ़ता था?
दूसरी तीसरी सही(ü) चौथी
(ख) पिताजी ने सबसे पहले किसे देखा?
चूहे को सही (ü) साँप को खरगोश को
(ख) रोहित आधी रात को गीत गाकर किसे प्रभावित करने लगा?
पिताजी को दादीजी को पड़ोसियों को सही(ü)
बातचीत के लिए
प्रश्न 1. पिताजी ने रोहित को क्या समझाने की कोशिश की?
उत्तर – पिताजी ने रोहित को यह समझाने की कोशिश की कि गीत बाज़ार में नहीं मिलते हैं।
प्रश्न 2. ‘उधेड़बुन’ का क्या मतलब होता है? आप कब उधेड़बुन में लगे रहते हैं?
उत्तर – ‘उधेड़बुन’ का अर्थ है किसी कार्य को करने के लिए किया जाने वाला तरह-तरह का विचार। मैं भी अपने प्रोजेक्ट वर्क को पूरा करने के दौरान उधेड़बुन में लगा रहता हूँ।
प्रश्न 3. सेंध लगाने का क्या अर्थ होता है? चोर चोरी करने के लिए कैसे सेंध लगाते हैं?
उत्तर – सेंध लगाने का अर्थ है – चोरी करने के लिए दीवार तोड़कर बनाया गया रास्ता। चोर चोरी करने के लिए पहले ये देखते होंगे कि कौन-सी दीवार कमज़ोर है, किस दीवार को तोड़ने से घर के अंदर आसानी से घुसा जा सकता है और निकला जा सकता है। ये सारे विचार करने के बाद लोहे की छड़ से सेंध लगाते होंगे।
प्रश्न 4. कहानी में रोहित बहुत जिद्दी था। क्या आप भी ज़िद्द करते हैं? क्यों / क्यों नहीं?
उत्तर – नहीं, मैं बिलकुल भी ज़िद्द नहीं करता क्योंकि मेरे लिए जो ज़रूरी होता है, वो मेरे माता-पिता मुझे उपलब्ध करवा देते हैं।
आपकी कल्पना
प्रश्न 1. अगर रोहित के पिताजी बिना गीत के घर पहुँचते तो घर पर क्या होता?
उत्तर – अगर रोहित के पिताजी बिना गीत के घर पहुँचते तो रोहित बहुत नाराज़ हो जाता क्योंकि हमें यह पता ही है कि वह बहुत जिद्दी है।
प्रश्न 2. अगर रोहित पिताजी के दिए गाने को आधी रात में न गाता तो क्या होता?
उत्तर – अगर रोहित पिताजी के दिए गाने को आधी रात में न गाता तो उसके घर में चोरी करने आए चोर आराम से चोरी कर लेते।
आपकी बात
“गीत गाना तो बहुत आसान है।” आपको और आपके एक पक्के दोस्त को कौन-कौन से काम आसान लगते हैं? सही (ü) का निशान लगाइए-
आसान काम मैं मेरा पक्का दोस्त
कागज़ की नाव बनाना þ þ
गृहकार्य करना þ þ
सफ़ाई करना þ þ
सब्ज़ी खरीदना ý þ
पतंग उड़ाना ý ý
भाषा की बात
1. दिए गए समानलय शब्दोंको ध्यान सेपढ़िए-
टगर – मगर
अलंग – फलंग
नीचे दिए गए शब्दों के समानलय शब्द लिखिए-
क. कोट – चोट, खोट
ख. सुनाई – बुनाई, धुनाई
ग. तीली – नीली, पीली
2. इन जानवरों के बारे में पता कीजिए और उनके नाम लिखिए-
क. जो बिल में रहते हैं – चूहा, साँप, छछूंदर
ख. जो रेंगते हैं- साँप, घोंघा, केंचुआ
ग. जो छलाँग लगाकर बहुत तेज़ दौड़ते हैं – हिरन, कंगारू, चीता
3. कहानी में ‘दुकान’ शब्द में ‘दार’ जोड़ा औरवह ‘दुकानदार’ बन गया। अबआपकी बारी है। नीचे दिए शब्दों में ‘दार’ शब्द जोड़कर नएशब्द बनाइए-
क. दुकानदार दुकान + दार
ख. समझदार समझ + दार
ग. हवादार हवा + दार
घ. शानदार शान + दार
जीवन मूल्य
रोहित बहुत जिद्दी था। वह बिनाबात के झगड़ा भी करता था। क्या ज़िद्द करना ठीक है? क्यों? अगर आपसे कोई बिना बात के झगड़े तो आपको कैसा लगेगा? आप क्या करेंगे?
जिद्द करना सही नहीं है पर जब आपके अधिकारों का हनन हो तो वहाँ जिद्दी बनना ही चाहिए। अगर मुझसे कोई बिना बात के झगड़ा करे तो मुझे बुरा लगेगा और मुझे उसकी नादानी पर तरस आएगा। ऐसे मैं मेयन यही कोशिश करूँगा कि किसी भी तरह उससे पिंड छुड़ाऊँ।
कुछ करने के लिए
अपने दोस्त / सहेली के जन्मदिन का बधाई कार्ड बनाइए-
सामान – पुराने सूखे पत्ते, झाड़ की तीली, पेंसिल की छिलकन, काली मिर्च (दो दाने), फेवीकोल तरीका-
1. पेंसिल की छिलकन को गोल करके चिपकाइए ।
2. झाड़ू की तीली चिपकाइए ।
3. सूखे पत्ते चिपकाइए।
4. फूल के बीज, काली मिर्च के दाने चिपकाइए।
5. बधाई संदेश लिखिए।
उत्तर – छात्र शिक्षक के दिशा-निर्देश मेन करें।
भाषा अभ्यास
पाठ – 9
गीत का कमाल
1.
चोर ने खोदना – शुरू किया।
रोहित समझा कि – वह वाकई गीत है।
ये तो बाज़ार में – बिकाऊ मिलते हैं।
गीत गाना तो – बहुत आसान है।
2.
गीत
दोस्त
साँप
दरवाजे
3.
पड़ोसी – पड़ोसिन
हिरन – हिरनी
चूहा – चुहिया
भाई – बहन
4.
चूहा – चूहे
दरवाजा – दरवाजे
साँप ने – साँपों ने
पड़ोसी ने – पड़ोसियों ने
5.
खोदना – खुदाई
पोतना – पुताई
पीसना – पिसाई
सींचना – सिंचाई
6.
पूरी
दिन
उदास
आसान
7.
आधी रात हो गई।
क्या यहाँ गीत बिकता है?
सोनू को लड्डू, गुलाबजामुन और जलेबी पसंद है।
तुम्हारा घर कहाँ है?
8.
पिताजी कहाँ गए?
रोहित ने दोस्त को क्या गाते सुना?
रोहित कैसा लड़का था?
9.
मुझको मेरे क्लास में ऐसे बच्चे मिल गए,
उनके तर्कों के आगे मेरे विचार हिल गए,
कक्षा की शुरुआत में जाता हूँ जब मैं क्लास,
क्लास से आने के बाद ही लेता हूँ मैं साँस।