शब्दार्थ
चप्पल – Slipper
जोड़ी – Pair
पटरियों – Train Lines
जीता रह – आशीर्वचन / आशीर्वाद
तरकीब – उपाय
तवा – रोटी पकाने का एक बर्तन
तपाना – गरम करना
नाप – Size
हैं! – आश्चर्यबोधक शब्द
गायब – लुप्त / अदृश्य
सत्यानास – बर्बादी / मटियामेट
कहानी में से
प्रश्न 1. दादी माँ ने सुप्पंदी को क्या लाने के लिए कहा?
उत्तर – दादी माँ ने सुप्पंदी को अपने लिए प्लास्टिक की एक जोड़ी नई चप्पलें लाने को कहा।
प्रश्न 2. दादी माँ ने चप्पलों को बदलवाने के लिए क्यों कहा?
दादी माँ ने सुप्पंदी से चप्पलों को बदलवाने के लिए कहा क्योंकि चप्पलें नाप में थोड़ी छोटी हो रही थीं।
प्रश्न 3. सुप्पंदी के मन में ऐसा विचार क्यों आया कि छोटी चप्पलों को गरम करने पर वे बड़ी हो जाएँगी?
उत्तर – सुप्पंदी जब अपनी दादी माँ के लिए चप्पलें खरीदने जा रहा था तब रास्ते में उसने देखा कि एक व्यक्ति रेल की पटरियों के बीच थोड़ी जगह छोड़ रहा है। सुप्पंदी ने उस व्यक्ति से इसका कारण पूछा तो उसे पता चला कि गरमी से पटरियाँ फैलती हैं। इसलिए सुप्पंदी के मन में यह विचार आया कि छोटी चप्पलों को गरम करने पर वे बड़ी हो जाएँगी।
बातचीत के लिए
प्रश्न 1. जूतों की दुकान पर जाते हुए सुप्पंदी ने क्या बात सीखी?
जूतों की दुकान पर जाते हुए सुप्पंदी ने यह सीखा कि गर्मी से चीज़ें फैलती हैं।
प्रश्न 2. दादी माँ ने सुप्पंदी को कितने पैसे दिए होंगे?
उत्तर – दादी माँ ने सुप्पंदी को लगभग 150 रुपए दिए होंगे।
प्रश्न 3. अगर चप्पलें चमड़े की होतीं तो क्या होता?
उत्तर – अगर चप्पलें चमड़े की होतीं तो जैसे-जैसे तवे में गरमी बढ़ती वैसे-वैसे चप्पलें जलनी शुरू होतीं और सारा घर बदबू से भर जाता।
प्रश्न 4. किसी ऐसी घटना का वर्णन कीजिए जब आप अपने दादा-दादी के लिए कुछ लाए हों और उन्होंने आपकी बहुत प्रशंसा की हो।
उत्तर – एक बार मैंने अपने दादाजी के लिए रामचरितमानस पुस्तक खरीदी थी। जब मैंने यह पुस्तक उन्हें भेंटस्वरूप दी तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने मेरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बहुत अच्छा पोता हूँ।
ज़रा सोचिए
नीचे दी गई चीज़ों में से जो चीजें गरम होने पर अपना आकार बदल सकती हैं, उन पर सही () का निशान लगाइए-
(क) रेशमी साड़ी – नहीं
(ख) प्लास्टिक की तार – सही ()
(ग) मक्खन – सही ()
(घ) पत्थर – नहीं
(ङ) आइसक्रीम – सही ()
(च) लोहे का बक्सा – सही ()
भाषा की बात
1. ‘दुकान’ शब्द में एक शब्द छिपा है- ‘कान’ बताइए, इनमें कौन-से शब्द छिपे हैं-
गायब – गाय
छिपकली – कली
गिलहरी – हरी
निहारना – हार
सबक – सब
2. शब्द लड़ी बनाइए-
अनार – रस्सी – सीता – ताला – लाल – लंगूर – रस – सरिता
3. नीचे दिए गए शब्दों में से संज्ञा शब्दों पर घेरा लगाइए-
प्लास्टिक
अच्छा
दादी
पटरी
नई
जीवन मूल्य
1. “दादी माँ, ये लीजिए आपकी प्लास्टिक की नई चप्पलें।”
प्रश्न • सुप्पंदी अपनी दादी के लिए नई चप्पलें लाया, क्यों?
उत्तर – सुप्पंदी अपनी दादी के लिए नई चप्पलें ले आया क्योंकि उसे अपनी दादी से बड़ा स्नेह था और साथ ही साथ उसे दादी की सेहत का ख्याल भी था।
प्रश्न • आप अपने दादा-दादी की मदद किस प्रकार करते हैं?
उत्तर – मैं अपनी दादी को सही समय पर दवाइयाँ दिया करता हूँ। उन्हें शाम के वक्त घूमाने के लिए पार्क में ले जाया करता हूँ और इन सबसे कहीं ज़्यादा अपने स्कूल के गृहकार्य जल्दी से पूरा कर लेने के बाद दादी के साथ समय बिताता हूँ।
2. “जीता रह, सुप्पंदी।”
प्रश्न • दादी के इस कथन में उनकी कौन-सी भावना छिपी है?
उत्तर – दादी के इस कथन में अपने पोते के लिए मंगल भावना छिपी हुई है। वह चाहती हैं कि उनका पोता दीर्घायु हो और हमेशा विजयी बने।
प्रश्न • इस संवाद के आधार पर क्या आप कह सकते हैं-कर भला तो हो भला।
उत्तर – “कर भला तो हो भला” इस संवाद में परोपकार की भावना निहित है। सरल शब्दों में मैं यही कहूँगा कि अगर हम दूसरों का भला करते हैं तो देर-सबेर ईश्वर हमारा भी भला करते हैं।
कुछ करने के लिए
अपनी दादी माँ के लिए काग़ज़ का एक सुंदर बैग बनाइए।
उत्तर – छात्र स्वयं करें।
भाषा अभ्यास
पाठ – 1
फैलती चप्पलें
1.
ý गलत þ सही þ सही
þ सही ý गलत þ सही
2.
केवल पढ़ने के लिए
3.
सीढ़ी पेड़ बुढ़िया
कड़ाही लड़की जड़
4.
‘ड़’ वाले शब्द – सड़क घोड़ा साड़ी
‘ढ़’ वाले शब्द – बढ़ई पढ़ाई बूढ़ा
5.
क. जूते
ख. मोजे
6.
क. सुप्पंदी
ख. प्लास्टिक
ग. चप्पलें
घ. सत्यानास
ङ. क्योंकि
7.
क. क्योंकि – क्या वाक्य क्यारी
ख. चप्पल – गप्पी पप्पू ठप्पा
ग. सत्य – कृत्य त्योहार मृत्यु
8.
क. फ्रॉक
ख. साड़ी
ग. पगड़ी
घ. कमीज़
9.
क. झुलस
ख. खौल
ग. गरम
घ. जल
ङ. उबालकर
10. चित्र के आधार पर वाक्य
दादी माँ की चप्पल टूट गई।
सुप्पंदी चप्पल खरीद रहा है।
दादी माँ को चप्पल छोटी हो गई।
चप्पलें कहाँ गायब हो गईं?