शब्दार्थ
गाँव – ग्राम / Village
बाहर – Out
मंदिर – देवालय / Temple
घोड़ा– अश्व / Horse
साधु – Saint
बढ़िया – अच्छा
दाना – अन्न कण
मील – Mile 1 Mile = 1.61 Kms.
चक्कर – Round
चैन – शांति
इलाका – क्षेत्र / Area
डाकू – Dacoit
काँपना – थरथराना
हाल – स्थिति
उत्तर – जवाब
उत्तर – North
प्रशंसा – तारीफ़
चाल – गति
मन मोहना – बहुत अच्छा लगना
अस्तबल – घोड़ों के रहने का स्थान / Stable
घमंड – गर्व
आश्चर्य – हैरान
बाँका – सुंदर
अधीरता – Impatiently
बालक – बच्चा
मुख – चेहरा
वायुवेग – हवा की तेज़ी से
हृदय पर साँप लोटना- जलन होना
मास – महीना
असावधान – Careless
संध्या – शाम
फूला न सामाना – मुहावरा – बहुत खुश होना
सहसा – अचानक
करुणा – दुख
कँगला – गरीब
अपाहिज – विकलांग / Physically Challenged
छाया – Shadow
कराहना – Screaming
दया – Mercy
परमात्मा – भगवान
लगाम – बागडोर / Rein
तनकर – सीधा
पीठ – पृष्ठ / Back
ज़िक्र – चर्चा
प्रार्थना – विनती
घटना – Incident
विश्वास – भरोसा
गरीब – दरिद्र
मुँह मोड़ना – मुहावरा – पीछे हटना
कानों में गूँजना – मुहावरा – सुनाई पड़ना
फाटक – Gate
बाँधना – Tie
स्नान – नहाना
पाँव – पैर
हिनहिनाना – घोड़े की आवाज़
लिपटना – गले मिलना
संतोष – Satisfaction सहायता – मदद
पाठ में से
प्रश्न 1. खड्गसिंह बाबा भारती के पास क्यों आया?
उत्तर – खड्गसिंह बाबा भारती के पास उनके घोड़े सुलतान को देखने आया था क्योंकि उसने उस घोड़े की बहुत तारीफ़ सुन रखी थी।
प्रश्न 2. बाबा भारती ने डाकू खड्गसिंह से क्या प्रार्थना की और क्यों?
उत्तर – बाबा भारती ने डाकू खड्गसिंह से यह प्रार्थना की कि जिस तरह तुमने सुलतान को धोखे से चुराया है इसका ज़िक्र किसी से न करना क्योंकि अगर लोगों को इस बात का पता चल जाएगा तो लोगों का गरीबों पर से विश्वास उठ जाएगा।
प्रश्न 3. बाबा भारती खड्गसिंह के जाने के बाद क्यों डर गए?
उत्तर – बाबा भारती खड्गसिंह के जाने के बाद डर गए क्योंकि खड्गसिंह ने जाते-जाते बाबा भारती को यह धमकी दी थी कि वह सुलतान को उनके पास रहने नहीं देगा।
प्रश्न 4. उचित उत्तर पर सही (ü) का निशान लगाइए-
क) बाबा भारती के घोड़े का क्या नाम था ?
सुलतान
राजा
चेतक
उत्तर – क. सुलतान।
ख) घोड़ा दिखने में कैसा था?
बाँका
काला
मोटा
उत्तर – ख. बाँका ।
प्रश्न 5. नीचे लिखे कथन किसने कहे, किससे कहे, लिखिए-
(क) “मैं बिलकुल ठीक हूँ।”
(ख) “उसकी चाल तुम्हारा मन मोह लेगी । “
(ग) “कहते हैं, देखने में भी बड़ा सुंदर है। “
(घ) “अब कोई गरीब की सहायता से मुँह न मोड़ेगा।”
उत्तर – क. खड्गसिंह ने बाबा भारती से कहा
उत्तर – ख. बाबा भारती ने खड्गसिंह से कहा
उत्तर – ग. खड्गसिंह ने बाबा भारती से कहा
उत्तर – घ. बाबा भारती ने स्वयं से कहा
बातचीत के लिए
प्रश्न 1. खड्गसिंह से सब क्यों डरते थे?
उत्तर – खड्गसिंह उस इलाके का सबसे खतरनाक डाकू था। उसने कई लोगों को मौत के घाट उतारा था। इसलिए लोग खड्गसिंह से डरते थे।
प्रश्न 2. क्या सबका खड्गसिंह से डरना ठीक था?
उत्तर – नहीं, सबका खड्गसिंह से डरना ठीक नहीं है।
अगर आप खड्गसिंह से मिलते तो आप उसके साथ कैसा व्यवहार करते?
प्रश्न 3. यदि मैं खड्गसिंह से मिलता तो वैसा ही व्यवहार करता जैसा मैं एक आम आदमी से व्यवहार करता हूँ।
प्रश्न 4. किसी ऐसी घटना के बारे में बताइए जब आपने किसी की तारीफ़ की हो या किसी ने आपकी तारीफ़ की हो?
उत्तर – एक बार जब विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था तो मैंने बिना तैयारी के ही बहुत अच्छा भाषण दिया जिसे सुनकर शिक्षकों ने मेरी तारीफ़ की।
अनुमान और कल्पना
प्रश्न 1. खड्गसिंह अगर घोड़ा वापस नहीं करता तो क्या होता?
उत्तर – अगर खड्गसिंह घोड़ा वापस नहीं करता तो यह बात आम लोगों तक फैल जाती कि खड्गसिंह ने विकलांग कँगले का रूप धारण करके धोखे से सुलतान को चुराया है और इस घटना के बाद लोगों का विकलांगों तथा गरीबों पर से विश्वास उठ जाता।
प्रश्न 2. बाबा भारती यदि अपाहिज को घोड़े पर नहीं बिठाते तो कहानी में क्या बदलाव होता?
उत्तर – यदि बाबा भारती अपाहिज को घोड़े पर नहीं बिठाते तो खड्गसिंह सुलतान को चुराने के लिए कोई दूसरे उपाय की तलाश करता।
आपकी बात
प्रश्न . आपको रोज़-रोज़ कौन-से काम करने पसंद हैं? उन पर चर्चा कीजिए और लिखिए-
उत्तर – मुझे प्रतिदिन पढ़ाई करना पसंद है।
मुझे प्रतिदिन बाज़ार से सामान लाना पसंद है।
मुझे प्रतिदिन फल खाना पसंद है।
मुझे प्रतिदिन कहानी लिखना पसंद है।
मुझे प्रतिदिन चित्रकारी करना पसंद है।
भाषा की बात
प्रश्न 1. पाठ में आए निम्नलिखित युग्म शब्द पूरे कीजिए-
उत्तर – क. आस-पास
ख. आठ-दस
ग. वायु – पवन
घ.जाते-जाते
ङ. देख-देख
च. कहते-कहते
प्रश्न 2. नीचे दिए शब्द शब्द-कोश में किस क्रम में आएँगे? इन शब्दों को उसी क्रम में रेलगाड़ी के डिब्बों में लिखिए-
फाटक, घोड़ा, अस्तबल, गाँव, साधु, मनुष्य, वृक्ष, फाटक,
उत्तर – क. अस्तबल
ख. घोड़ा
ग. फाटक
घ. मनुष्य
ङ. वृक्ष
च. साधु
प्रश्न 3. नीचे दिए गए वाक्यों को बोल-बोलकर पढ़िए और इनमें आए विराम चिह्नों पर
ध्यान दीजिए-
क) जरा ठहर जाओ, खड्गसिंह ! ‘
“बाबाजी, इसमें आपको क्या डर है?”
(ग) “कहो, मेरे पास कैसे आए?”
(घ) “मैं बिलकुल ठीक हूँ।”
(ङ) “बाबा, मुझ पर दया करो। “
केवल पढ़ने के लिए
जीवन मूल्य
“इस घटना का किसी के सामने जिक्र न करना।”
“लोगों को यदि इस घटना का पता लग गया तो वे किसी गरीब पर विश्वास न करेंगे।”
प्रश्न . बाबा भारती के कथन सुनकर डाकू खड्गसिंह का भी मन बदल गया, क्यों?
उत्तर – बाबा भारती के कथन सुनकर खड्गसिंह का मन बदल गया क्योंकि उसे लगा कि बाबा भारती सही बोल रहे हैं। अगर वह सुलतान को वापस नहीं करता है तो यह कार्य मानवता के विरुद्ध साबित होगा।
प्रश्न . क्या हमें भी बाबा भारती की तरह सब पर विश्वास करने वाला और सबकी मदद करने वाला होना चाहिए? क्यों?
उत्तर – नहीं, हमें बाबा भारती की तरह सब पर विश्वास और मदद करने वाला नहीं होना चाहिए क्योंकि आज के युग में बहरूपियों की कमी नहीं हैं। ये हमारी अच्छाई का गलत फायदा उठा सकते हैं। हमें सोच-समझकर ही लोगों की मदद करनी चाहिए।
कुछ करने के लिए
1. जिस प्रकार बाबा भारती को सुलतान पसंद था, उसी प्रकार आपको जो कोई बहुत प्रिय है, उसकी कुछ विशेषताएँ बताइए ।
2. ‘घोड़े’ के साथ बहुत सारे शब्द जुड़े हैं, जैसे-अस्तबल, दाना आदि। इसी तरह बाबा, डाकू से जुड़े शब्दों की सूची बनाइए-
भाषा अभ्यास
पाठ – 17
हार की जीत
1.
क. बाबा भारती – ईमानदार, शांत, समझदार
ख. घोड़ा – सफ़ेद, तेज़, सुडौल
ग. खड्गसिंह – खतरनाक, खूँखार, निर्दयी
घ. अस्तबल – साफ़, पुराना, बड़ा
2.
क. में
ख. पर
3.
क. पर
ख. पर
ग. में
घ. में
4.
क. पर
ख. में
ग. पर
घ. में
5. पढ़ने और समझने के लिए
6.
क. की
ख. का
ग. के
घ. उनके
7.
क. की
ख. की
ग. की
घ. की
ङ. के
च. का
8.
क. संतोष – असंतोष
ख. प्रशंसा – निंदा
ग. अधीर – धीर
घ. असावधान – सावधान
9.
क. वन – अरण्य, कानन
ख. घोड़ा – घोटक, अश्व
ग. अँधेरा – तम, अंधकार
घ. माँ – माता, जननी
10
क. – संध्या –
ख. – – करुणा
ग. आँखें – –
घ. – उन्होंने –
11
क. अर्थ – ईर्ष्या होना, जलन होना
आजकल दूसरों की उन्नति पर भी लोगों के हृदय पर साँप लोटने लगते हैं।
ख. अर्थ – साथ छोड़ देना
विपत्ति में अधिकतर लोग मुँह मोड़ लेते हैं।
ग. अर्थ – बहुत तेज़ गति होना
महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक हवा से बातें किया करता था।
12. सूचना लेखन
डी ए वी पब्लिक स्कूल, बोलानी
सूचना
कलर बॉक्स खो जाने के संदर्भ में
दिनांक : 00/00/0000
इस विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि रमेश नेगी, कक्षा V ‘अ’ का छात्र, जिसकी डॉम्स कंपनी की रैनबो डबल प्लस कलर बॉक्स गत शुक्रवार को क्रियाकलाप कक्ष (Activity Hall) में खो गई है। अगर किसी छात्र के पास इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो खेल-कूद शिक्षक श्री सुधीर भटनागर से संपर्क करें।
रमेश नेगी
कक्षा V ‘अ’