शब्दार्थ
पतीला – एक प्रकार का बर्तन / Vessel
मृत्यु – मौत / Death
व्यापारी – सौदागर / Businessman
बर्तन – Utensils
बेईमान – Dishonest
बादशाह – सम्राट
ठगना – बेवकूफ़ बनाना
शीघ्र – तुरंत
मामला – मुद्दा / Matter
छान-बीन – जाँच
वास्तव – हकीकत
निश्चय – Sure
सबक – पाठ
किराया – भाड़ा / Rent
जनाब – श्रीमान / Sir
लालची – लोभी / Greedy
खुश – Happy
शांत – Calm
स्वभाव – व्यवहार
पैदा – जन्म
वादा – प्रतिज्ञा, वचन / Promise
शिकायत – निंदा / Complain
बुद्धिमानी – समझदारी
चतुराई – चालाकी
प्रशंसा – तारीफ़
भाषा अभ्यास
पाठ – 7
पतीले की मृत्यु
दिनांक – 00/00/0000
घर संख्या – W/414
शहीद नगर, भुवनेश्वर
प्रिय मित्र रजनीश
(मधुर स्मृति)
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि ईश्वर की अनुकंपा से तुम भी कोलकाता में सपरिवार सकुशल होगे। मित्र, कल मैंने बीरबल की चतुराई से जुड़ी एक कथा ‘पतीले की मृत्यु’ पढ़ी। सचमुच, बड़ा मज़ा आया। तुम भी ये कथा ज़रूर पढ़ना।
शेष सब सामान्य है। चाचा-चाची को मेरा प्रणाम और बिट्टू को ढेर सारा प्यार।
तुम्हारा मित्र
अविनाश