Meri Rachnayen

अपना बचपन जी लो

Apna Bachapan Jee lo kvita

आओ जी लें अपना बचपन

जी लें जी लेंअपना बचपन

आओ जी लें अपना बचपन

फूलों की खुशहाली में

पत्तों की हरियाली में

देखो-देखो अपना बचपन

आओ जी लें अपना बचपन

जी लें जी लें अपना बचपन

देखो उड़ते पंछी को

रंग-बिरंगी तितली को

कितने अच्छे लगते हैं

सखा ये सच्चे लगते हैं

इनसे मिलकर रहना सीखें

जी लें जी लें बचपन जी लें

आओ अपना बचपन जी लें

जी लें जी लें अपना बचपन

देखो बहती नदियों को

गिरि से गिरते झरने को

सागर की तरंगों को

उठती – गिरती लहरों को

इनमें गति ही गति भरी है

खुद को गति से भरना सीखें

जी लें जी लें बचपन जी लें

आओ अपना बचपन जी लें

जी लें जी लें अपना बचपन।

अविनाश रंजन गुप्ता

About the author

हिंदीभाषा

Leave a Comment

You cannot copy content of this page