सच्चाई फल में होती है –
ऐसा कई लोग मानते हैं
सच्चाई फूल में होती है –
ऐसा कई से कुछ कम लोग मानते हैं
सच्चाई पत्तों में होती है –
ऐसा कुछ लोग मानते हैं
सच्चाई डालियों में होती है –
ऐसा कुछ से कुछ कम लोग मानते हैं
सच्चाई तने में होती है –
ऐसा भी कुछ लोग मान ही लेते हैं
सच्चाई जड़ में होती है –
ऐसा बहुत कम लोग मानते हैं
पर मुट्ठी भर लोग यह मानते हैं कि
सच्चाई बीज के संघर्ष में है-
जड़ों की गहराई में है
जलवायु में है
इस तरह पूरी सच्चाई
बीजवपन से लेकर
फल प्रस्फुटन तक में है।
अविनाश रंजन गुप्ता