Personalities

कपिलदेव

भारत : विश्वविख्यात आलराउंडर

जन्म : 1956

भरतीय क्रिकेट टीम को सन् 1983 में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शृंखला में विश्वविजेता बनाने का श्रेय कपिलदेव को है। विश्वकप में उनके द्वारा बनाये गये 175 रनों की ऐतिहासिक पारी क्रिकेट जगत में स्वर्णित अक्षरों में अंकित हो गई है।

कपिलदेव ने 20 वर्ष की उम्र में एक हजार रन बनाने तथा 100 विकेट लेने का नया कीर्तिमान स्थापित किया । यह कीर्तिमान केवल एक साल और 109 दिनों में ही बना । 6 जनवरी, 1959 को हरियाणा में जन्मे कपिल देव ने सन् 1975 में प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में प्रवेश किया। उन्होंने सन् 1978 में, पाकिस्तान में प्रथम टेस्ट मैच खेला। सचिन तेंदुलकर से पहले कपिल ही ऐसे सबसे छोटी उम्र के बल्लेबाज थे जिन्होंने 1979 में, दिल्ली में, वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलते हुए 126 रन बनाए और नाटआउट रहे ।

भारतीय क्रिकेट दल में मध्यम तीव्र गति के गेंदबाजों की कमी को कपिल देव ने काफी हद तक दूर किया। उन्होंने अपनी प्रभावशाली मध्यम गति की तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जिन बुलंदियों को छुआ वह प्रशंसा के योग्य है।

30 जनवरी, 1994 को बंगलौर टेस्ट में श्री लंका के विरुद्ध खेलते हुए कपिल देव 431 विकटें लेकर न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली की बराबरी पर आ खड़े हुए। “तुम्हारी योग्यता और अलौकिक संकल्प शक्ति का पुरस्कार है यह, ” ये शब्द लिखे थे कपिल की उपलब्धि पर, बधाई संदेश में, सर रिचर्ड हैडली ने।

कपिल देव ने ‘बाई गॉड्स डिक्री’ इस नाम से अपनी आत्मकथा लिखी। विश्व में जाने-माने आलराउंडर के क्रिकेट जीवन की शुरुआत उस समय हुई, जब 16 सेक्टर की टीम में एक खिलाड़ी कम हो गया था। किसी को क्या पता था कि खानापूर्ति के लिए जिसे टीम में लिया जा रहा है, वह कपिल क्रिकेट के विश्वमंच पर एक दिन सबसे कम समय में 100 विकटें लेने वाला खिलाड़ी ही नहीं बनेगा, चमत्कारिक रूप से 129 टेस्ट मैचों में 5,226 रन और 431 विकटें लेने जैसी उपलब्धियों को हासिल करने वाला पहला भारतीय आलराउंडर होगा।

About the author

हिंदीभाषा

Leave a Comment

You cannot copy content of this page